दिल्ली: आधी रात में पहाड़गंज के होटल से छुड़वाई गईं 39 नेपाली लड़कियां
दिल्ली महिला आयोग ने पहाड़गंज से रात करीब एक बजे एक होटल से 39 नेपाली लड़कियों को छुड़ाया है. इन सभी लड़कियों को देश से बाहर भेजने की तैयारी थी. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने खुद इस रेस्क्यू ऑपरेशन को संभाला और होटल में कैद सभी नेपाली लड़कियों को सुरक्षित बाहर निकाला. पिछले कुछ समय से लगातार अलग-अलग जगहों से लड़कियों के मिलने का सिलसिला जारी है.
दिल्ली महिला आयोग को सूचना मिली थी कि पहाड़गंज के एक होटल में नेपाल की कुछ लड़कियों को रखा गया है. शिकायत के आधार पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने खुद रात करीब एक बजे पुलिस टीम के साथ होटल पर छापा मारा और लड़कियों को छुड़ाया. इन्हें कुछ दिन पहले ही नेपाल से लाया गया था और दूसरे देशों में भेजने की तैयारी थी. लड़कियों से पूछताछ में पता चला है कि दलालों ने उनके पासपोर्ट अपने पास रख लिए थे और उन्हें होटल में कैद कर लिया.गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी दिल्ली महिला आयोग ने मुनिरका इलाके से रात करीब डेढ़ बजे एक घर में छापा मारकर नेपाल की 16 लड़कियों को छुड़ाया था. इन लड़कियों को बहला फुसलाकर मानव तस्करी के लिए नेपाल से लाया गया था. पूछताछ में पता चला है कि इन लड़कियों को यहां से कुवैत और इराक भेजने की तैयारी थी.