दिल्ली के करोलबाग में चार मंजिला इमारत ढही, चल रहा है बचाव कार्य
नई दिल्ली । दिल्ली के करोलबाग में बुधवार को एक चार-मंजिला इमारत ढह गई। एक अग्निशमन अधिकारी ने यह जानकारी दी। अग्निशमन विभाग के नियंत्रण कक्ष में सुबह 8.40 बजे इमारत ढहने के संबंध में फोन आया। इमारत देव नगर इलाके में ढही। अधिकारी ने कहा कि बचाव अभियान चल रहा है।
इससे पहले भी करोलबाग इलाके में ही तीन दिन पहले 23 फरवरी को एक इमारत का हिस्सा अचानक भरभरा कर गिर गया था। बताया जा रहा है कि इमारत काफी पुरानी थी और जर्जर भी थी। इस वक्त इमारत गिरी, अधिकांश लोग अपने-अपने घरों में ही थे। इमारत का हिस्सा गिरते ही आसपास रह रहे लोगों में भी हडक़ंप मच गया था। इमारत का हिस्सा गिरते ही इसकी सूचना पर दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई हैं।