दिल्ली के दरियागंज हिंसा में गिरफ्तार 15 प्रदर्शनकारियों की जमानत याचिका खारिज
नई दिल्ली। दिल्ली के दरियागंज में हुए हिंसक प्रदर्शन के आरोपियों को तीस हजारी कोर्ट में आज पेश किया गया। यहां से कोर्ट ने दरियागंज में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के दौरान गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारियों की जमानत याचिका खारिज कर दी है ।
आपको बताते जाए कि दिल्ली पुलिस ने कुल 15 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। पुलिस की ओर से इस हिंसा में कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट में दिल्ली पुलिस की तरफ से कहा गया है कि अगर हम इन्हें गिरफ्तार नहीं करते तो सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचता, कुछ और लोगों को वीडियो से पहचान की जा रही है। डीसीपी ऑफिस के बाद पत्थरबाजी की गई थी, वहां गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया गया था।
आपको बताते जाए कि शुक्रवार को जब नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा था, तब यहां हिंसा हो गई थी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों में आग लगा दी और पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी।