दिल्ली के स्कूलों में हर दिन होगी देशभक्ति की एक क्लास : मनीष सिसोदिया
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के स्कूलों में अब देशभक्ति का पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा और हर दिन एक क्लास देशभक्ति की होगी। दिल्ली का ई-बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने इस बात का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यूथ फॉर एजुकेशन कार्यक्रम शुरू होगा इसके साथ ही दिल्ली में सैनिक स्कूल खोले जाएंगे।
सिसोदिया ने कहा कि आजादी के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर दिल्ली के पूरे आसमान को तिरंगे से भरा जाएगा, पूरी दिल्ली में 500 जगहों पर, CP के तर्ज पर बड़ा तिरंगे लगाएंगे। इसके लिए 45 करोड़ का प्रावधान किया गया है। भगत सिंह के जीवन पर कार्यक्रम के लिए 10 करोड़ का प्रावधान किया गया है वहीं बाबा साहब आम्बेडकर पर कार्यक्रम के लिए 10 करोड़ का प्रावधान किया है।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि वर्ष 2047 तक दिल्ली की आबादी क़रीब 3 करोड़ 28 लाख तक पहुंचने का अनुमान है। 2047 में इतनी बड़ी आबादी के लिए जो इंफ्रास्ट्रक्चर चाहिए होगा उसकी नींव हम इस बजट में रखने जा रहे हैं।
मनीष सिसोदिया ने कहा-‘ मैं 2021-22 के लिए 69,000 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित कर रहा हूं। ये 2014-15 में 30,940 करोड़ रुपये की बजट राशि से दोगुने से ज़्यादा है। दिल्ली सरकार का प्रति व्यय 2015-16 के 19,218 रुपये से बढ़कर इस साल 33,173 रुपये होने की उम्मीद है।’