दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी, कृषि मंत्री की अमित शाह के साथ बैठक
किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी किसान ने बताया, “हमारी मांग है कि कृषि कानूनों को रद्द किया जाए और एमएसपी पर सरकार बात करें। सरकार जल्द से जल्द इस कानून को रद्द करें नहीं तो हम दिल्ली के सारे हाईवे को ज़ाम कर देंगे।”वहीं कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा) पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है।किसानों के प्रदर्शन को लेकर सरकार भी एक्टिव मोड में है। कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल बुधवार सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर पहुंचे हैं। बीते दिन इन दोनों मंत्रियों ने ही किसानों के साथ चर्चा की थी। आज किसानों को लिखित में अपनी शिकायतें देनी हैं, जिसके बाद कल फिर किसान-सरकार चर्चा करेंगे।