दिल्ली में आज PM मोदी की दूसरी रैली, द्वारका में BJP प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) प्रचार अपने अंतिम चरण में पहुंचने जा रहा है. दिल्ली की तीनों प्रमुख पार्टियों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी फेहरिस्त में आज बीजेपी के सबसे बड़े नेता की दूसरी चुनावी रैली होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के द्वारका में बीजेपी की चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी की रैली द्वारका के डीडीए ग्राउंड पर दोपहर 03.30 बजे से होने जा रही है.
इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी ने पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा में चुनावी रैली को संबोधित किया था.वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली में 3 जनसभा और 1 रोड शो करेंगे. अमित शाह की आज पहली जनसभा द्वारका के ही करीब दिल्ली कैंट विधानसभा के क्रांति चौक, सदर बाजार में होगी. यह जनसभा भी उसी वक्त होगी जब द्वारका में पीएम मोदी रैली को संबोधित कर रहे होंगे. इसके बाद अमित शाह मोती नगर में एक रोड शो करेंगे. आज शाम को अमित शाह पटेल नगर विधानसभा के नेहरू नगर में जनसभा करेंगे और उसके बाद वह तिमार पुर विधानसभा में आने वाले पुरानी दिल्ली के मलका गंज में जनसभा को संबोधित करेंगे.