दिल्ली में कोरोना प्रतिबंधों में दी गई ढील, चरणबद्ध तरीके से खुलेंगे स्कूल, नाइट कर्फ्यू 11 बजे से लगेगा
नयी दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) की शुक्रवार को बैठक हुई। जिसमें कोरोना प्रतिबंधों में ढील दी गई। आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में जिम, स्कूल, कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्यूट खुल सकेंगे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, डीडीएमए की बैठक में दिल्ली के स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और जिम को फिर से खोलने का फैसला किया गया है। नाइट कर्फ्यू की अवधि में एक घंटे की कमी (रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा) की गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डीडीएमए की बैठक में फैसला हुआ है कि दिल्ली में उच्च शिक्षा संस्थान एसओपी के तहत खुलेंगे और कोरोना उपयुक्त व्यवहार का सख्ती से पालन करेंगे। स्कूल चरणबद्ध तरीके से खुलेंगे, कक्षा 9वीं-12वीं के स्कूल 7 फरवरी से खुलेंगे। जिन शिक्षकों का टीकाकरण नहीं हुआ है, उन्हें अनुमति नहीं दी जाएगी। दिल्ली में कार्यालयों को शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम करने की अनुमति दी। कारों में सिंगल ड्राइवरों को मास्क मैंडेट से छूट दी जाएगी। प्रतिबंधों के साथ जिम खुलेंगे।
कोरोना के 2,668 नए मामले दर्ज
दिल्ली में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 2,668 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 13 और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संक्रमण की दर घटकर 4.3 प्रतिशत रह गई है। बुलेटिन में कहा गया कि इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 18,38,647 हो गए तथा मृतकों की संख्या 25,932 पर पहुंच गई। दिल्ली में 13 जनवरी को संक्रमण के 28,867 मामले सामने आने के बाद से दैनिक मामलों में गिरावट देखी जा रही है।