दिल्ली में सुधरेगी आरजेडी सुप्रीमो की सेहत
रांचीः चारा घोटाले मामले में सजा होने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादवबीमार हो गए थे. उन्हें दिल, बल्ड प्रेशर, और बल्ड सुगर समेत कई शिकायतें हैं. इसलिए उनका इलाज रांची स्थित रिम्स अस्पताल में किया जा रहा था. लेकिन अब लालू प्रसाद यादव का इलाज एम्स या हायर सेंटर में किया जाएगा इसके लिए वह दिल्ली रवाना हो गए हैं. बुधवार (28 मार्च) को लालू यादव रांची से राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. उनके साथ 7 सुरक्षाकर्मी भी दिल्ली रवाना हुए हैं. खबरों के अनुसार लालू यादव के साथ विधायक भोला यादव भी राजधानी एक्सप्रेस में सवार थे. इससे पहले रिम्स से रांची रेलवे स्टेशन तक लालू प्रसाद को ले जाने में प्रशासन को काफी मसक्कत करनी पड़ी. लालू के समर्थकों की भीड़ की वजह से स्टेशन पहुंचने में काफी समय लगा.गौलतलब है कि लालू प्रसाद यादव के बेहतर इलाज के लिए एम्स भेजने की अनुसंशा की गई थी जिसके बाद रिम्स की मेडिकल बोर्ड लगातार उनके स्वास्थ्य को सामान्य करने में लगी थी. रिम्स के मेडिकल बोर्ड ने बुधवार (28 मार्च) को उन्हें एम्स या हायर सेंटर में इलाज कराने की अनुमति दे दी. वहीं, सीबीआई कोर्ट ने भी उन्हें एम्स या हायर सेंटर में इलाज कराने के लिए तीन महीने की इजाजत दी है.हालांकि लालू प्रसाद यादव के द्वारा आवेदन दिया गया था कि वह अपने खर्चे पर फ्लाइट से दिल्ली जाना चाहते हैं लेकिन कोर्ट ने इसकी इजाजत नहीं दी. जिसके बाद लालू को राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली भेजा गया. वहीं लालू को राजधानी एक्सप्रेस से ले जाने को लेकर विधायक भोला यादव ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह किसी अनहोनी का इंतजार कर रही है. सरकार लालू यादव के साथ भेदभाव कर रही है.