दिल्ली में 27 दिसंबर से लगेगा नाइट कर्फ्यू, कोरोना के 290 नए मामले सामने आए
दिल्ली में सोमवार यानी 27 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू (Night curfew) लगेगा। दिल्ली सरकार ने दिल्ली में नाइट कर्फ्यू (Night curfew in Delhi) को लेकर जानकारी दी है। दिल्ली में 27 दिसंबर से रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में रविवार को कोरोना वायरस के 290 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1 व्यक्ति की मृत्यु दर्ज़ की गई और 120 लोग डिस्चार्ज हुए। दिल्ली में कोरोना के कुल 1,103 सक्रिय मामले हैं। दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 0.5 फीसदी के पार हो गई है। 10 जून के बाद से सबसे ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं, यह 4 जून के बाद से सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है। पिछले 24 घंटे में 120 मरीज डिस्चार्ज हुए और अबतक कुल 14,17,144 लोग ठीक हो चुके हैं।
दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1 हजार के पार हो गई है। दिल्ली में अभी 1103 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं। यह 1 जुलाई के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीजों की तादाद है, 1 जुलाई को एक्टिव केस का यह आंकड़ा 1357 था। वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1 मरीज की मौत हुई है, जबकि कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,105 हो गया है। राजधानी में कोरोना के 583 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
एलएनजेपी में भर्ती हुए 51 में से 40 स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के इलाज के लिए अधिकृत लोक नायक (एलएनजेपी) अस्पताल के प्रबंध निदेशक (एमडी) डॉ. सुरेश कुमार ने रविवार को बताया है कि अस्पताल में ओमिक्रॉन के 51 मरीज भर्ती हो चुके हैं, जिनमें से 40 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि ज्यादातर मरीज एसिम्प्टोमेटिक (बिना लक्षण के) हैं और वे बिना कोई दवाई खाए ठीक हो गए। उन्होंने बताया कि किसी भी मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट पर नहीं रखा गया ना ही उन्हें स्टेरॉएड या रेमडेसिविर दी गई। दिल्ली में कोरोना के ओमिक्रॉन के 79 मामले मिल चुके हैं, जिनमें से ज्यादा मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।