दिल्ली सरकार की तरफ से 1 हजार लो फ्लोर बसों की खरीद पर गृह मंत्रालय ने की सीबीआई जांच की सिफारिश
दिल्ली परिवहन निगम की तरफ से एक हजार लो फ्लोर एसी बसों की खरीद और उसकी वार्षिक मेंटिनेंस को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है. इससे पहले, उप-राज्यपाल अनिल बैजल की तरफ से बनाई गई समिति ने कई तरह की खामियों के संकेत दिए थे.
हालांकि, दिल्ली सरकार ने डील को रद्द नहीं किया, लेकिन इसकी खरीद और एनुअल मैंटिनेंस कंट्रैक्टस को 12 जून को होल्ड कर दिया गया था. 10 जुलाई को वेबकास्ट के दौरान दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह ‘आप’ सरकार पर गलत आरोप लगाकर उसकी छवि को खराब करने का प्रयास कर रही है.