दिल्ली सरकार ने क्लस्टर योजना के तहत 1,000 बसों के लिए टेंडर बुलाया

 

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने के मकसद से क्लस्टर योजना के तहत 1000 बसों को शामिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एक सरकारी अधिकारी ने आज कहा कि परिवहन विभाग ने चार क्लस्टरों में 1000 अतिरिक्त बसें शामिल करने के लिए कॉम्पीटिटव टेंडर आमंत्रित किए हैं. क्लस्टर योजना के तहत दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मोडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) की ओर से पहले ही 1,648 बसें संचालित की जा रही हैं.  डीआईएमटीएस दिल्ली सरकार और आईडीएफसी फाउंडेशन का जॉइंट वेंचर है. अधिकारी ने बताया कि सरकार ने डीआईएमटीएस को चार परियोजनाओं के लिए निजी ऑपरेटरों के चयन की निविदा प्रक्रिया के प्रबंधन के लिए अधिकृत किया है. क्लस्टर योजना के अलावा दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) शहर में करीब 3,900 बसें संचालित करती है. दिल्ली सरकार सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाने के लिए 2,000 स्टैण्डर्ड फ्लोर बसें भी खरीद रही है.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427