दिल्ली सरकार का दो दिवसीय जॉब-फेयर आज से, 76 कंपनियां देंगी हजारों नौकरियां
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए आज एक बेहतरीन मौका है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार आज से दो दिवसीय जॉब फेयर का आयोजन करने जा रही है। रविवार को एक बयान जारी करते हुए सरकार ने कहा कि इस जॉब फेयर में 76 निजी कंपनियां भाग ले रही हैं, जो कि करीब 12500 से अधिक नौकरियों के ऑफर प्रदान करेंगी।
दिल्ली सरकार ने बताया कि यह जॉब फेयर केंद्रीय दिल्ली में स्थित त्यागराज स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। यह जॉब फेयर सोमवार और मंगलवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच आयोजित होगा।
नौकरी पाने के इच्छुक लोग अपनी योग्यता और स्किल के अनुसार वैकेंसी और कंपनी को चुन सकते हैं। जॉब फेयर में ही कंपनियां योग्य छात्रों का चयन करेंगी।
राज्य के रोजगार मंत्री गोपाल राय ने रविवार को कहा कि इस जॉब फेयर में 76 कंपनियां भाग लेने के लिए आ रही है, जो कि अगले दो दिनों में 12500 से अधिक नौकरियां देंगे। बता दें कि पिछले साल नवंबर में भी दिल्ली सरकार ने इसी प्रकार का जॉब फेयर आयोजित किया था।