दीपिका पादुकोण ड्रग्स चैट वाले ग्रुप की थीं एडमिन, मैनेजर करिश्मा प्रकाश का खुलासा
मुंबई: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग एंगल की जांच के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह, दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश और धर्मा प्रोडक्शंस के कार्यकारी निर्माता क्षितिज रवि प्रसाद से पूछताछ की। एनसीबी के अधिकारियों ने कहा कि सबसे पहले रकुल एजेंसी के कार्यालय पहुंची और उसके बाद करिश्मा और क्षितिज पहुंचे। एनसीबी द्वारा कई लोगों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त करने के बाद इन लोगों के कथित ड्रग चैट सामने आए थे। इस पूछताछ मे करिश्मा ने एनसीबी को बताया कि ड्रग्स चैट के लिए ग्रुप बना था, इस ग्रुप मे तीन लोग थे, वो (करिश्मा), दीपिका और जया साहा। इस ग्रुप की एडमिन दीपिका पादुकोण थीं।कल दीपिका पादुकोण से एनसीबी पूछताछ करेगी मगर उससे पहले एनसीबी ने उस ग्रुप से जुड़े बाकी दोनों लोगों से गहन पूछताछ की और अब उसी हिसाब से एनसीबी दीपिका से पूछताछ के लिए तैयार है। दीपिका भी सवालों के जवाब देने की तैयारी कर रही हैं और अपनी लीगल टीम से बात कर रही हैं।
कल दीपिका पादुकोण के अलावा श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से भी पूछताछ होनी है। एनसीबी ने गुरुवार को सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा का बयान दर्ज किया था।