दीपेंद्र सिंह हुड्डा बोले,BJP में शामिल होने वाले निर्दलीय विधायकों को जनता जूते मारेगी
चंडीगढ़। कांग्रेस ने अभी हरियाणा में सरकार बनाने की आस नहीं छोड़ी है। अभी वे स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। क्योंकि खट्टर सरकार को पांच निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिल गया है। इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दिल्ली पहुंच गए हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि पिक्चर अभी बाकी है और कांग्रेस अब भी सरकार बना सकती है। आपको बताते जाए कि कांग्रेस पार्टी 10 विधायकों वाली जेजेपी के पत्ते खोलने की राह देख रही है।
हुड्डा ने बातचीत में निर्दलीय विधायकों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो निर्दलीय खट्टर सरकार का हिस्सा बनना चाहते हैं वे अपनी राजनीतिक कब्र खुद खोद रहे हैं।