दुनियाभर में दिवाली का जश्न: जो बाइडेन, बोरिस जॉनसन समेत इन नेताओं ने दी लोगों को बधाई
भारत और दुनिया में रहने वाला हिंदू समुदाय (Hindu Community celebrating Diwali) आज दिवाली (Diwali 2021) का जश्न मना रहा है. रोशनी के इस त्योहार के मौके पर घरों और मंदिरों को रोशनी से जगमग किया जा रहा है. वहीं, वैश्विक नेताओं ने इस मौके पर लोगों को दिवाली की बधाई दी है. अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से लेकर ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) तक ने दिवाली के मौके पर भारत समेत दुनियाभर में रहने वाले हिंदू समुदाय को दिवाली (Diwali) की बधाई दी है.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, ‘दीवाली की रोशनी हमें याद दिलाए कि अंधकार से बाहर निकलने पर ज्ञान, बुद्धिमता और सच्चाई है. विभाजन है तो एकता है. निराशा है तो आशा है. अमेरिका और दुनियाभर में दिवाली मना रहे हिंदुओं, सिखों, जैनियों और बौद्धों को पीपुल्स हाउस की ओर से दीपावली की शुभकामनाएं.’ वहीं, अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा (Kamala Harris) ने कहा, ‘अमेरिका और दुनियाभर में रोशनी का त्योहार मना रहे सभी लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं. इस साल दिवाली एक विनाशकारी महामारी के बीच और भी गहरे अर्थ के साथ आ रही है. ये हमें हमारे देश के सबसे पवित्र मूल्यों की याद दिलाती है.’
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा, ‘हम सभी ने एक कठिन समय देखा और अब इसके बाद मुझे विश्वास है कि दिवाली और बंदी छोड़ दिवस वास्तव में विशेष हैं. साल का ये समय परिवार और दोस्तों के साथ मिलने का है. अगर हम पिछले नवंबर के बारे में सोचते हैं तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमने एक लंबा सफर तय किया है.’ पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने भी दिवाली के मौके पर लोगों को बधाई दी है. इमरान ने उर्दू और अंग्रेजी में ट्वीट कर कहा, ‘अपने हिंदू समुदाय को दिवाली की बधाई देता हूं.’ इसके अलावा, पाकिस्तानी विपक्ष ने भी दिवाली की बधाई दी.
ब्लिंकन ने भी दी शुभकामनाएं
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken), ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मारिस पायने (Marise Payne) और कई अन्य विदेशी नेताओं और राजनयिकों ने गुरुवार को लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं. ब्लिंकन ने ट्वीट कर कहा, ‘दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! रोशनी का यह त्योहार उन सभी के लिए शांति, आनंद और सफलता लाए जो अमेरिका और दुनिया भर में इसे मना रहे हैं.’ वहीं, मारिस पायने ने ट्वीट कर कहा, ‘हम लोग रोशनी का त्योहार मना रहे हैं. मैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के जीवंत बहुसांस्कृतिक समुदायों के अपने दोस्तों को दिवाली की शुभकामनाएं देती हूं.’