दुश्मनी भुलाकर अमेरिका से बातचीत करने को तैयार हुआ उत्तर कोरिया
विटंर ओलंपिक के समापन के बाद से अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच बातचीत के रास्ते खुल गए हैं। अमेरिका की ओर से लगाए गए कड़े प्रतिबंधों के बाद उत्तर कोरिया अमेरिका के साथ बातचीत को तैयार हो गया है। दक्षिण कोरियाई कार्यालय से इस खबर की पुष्टि की गई है।
सेना के एक जनरल की अगुवाई में उत्तर कोरिया का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल विंटर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होने के लिए दक्षिण पहुंच गया। सोल के एकीकरण मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि किम योंग चोल की अगुवाई में आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल चाक-चौबंद सीमा के रास्ते दक्षिण में प्रवेश कर गया।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा कि किम योंग चोल की अगुवाई में आए प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका से बातचीत की इच्छा जाहिर की है। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, उत्तर कोरिया इस बात पर सहमत हो गया है कि दोनों कोरियाई देशों के रिश्तों के साथ उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच भी संबंध बेहतर हो।