देशभर में डॉक्टर आज भी हड़ताल पर, मरीज हुए परेशान
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार की ओर से लाए गए नेशनल मेडिकल कमीशन (National Medical Commission ) बिल पारित होने के बाद देशभर में डॉक्टर्स विरोध में उतर आए हैं। रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन आज पूरे देश में नेशनल मेडिकल कमीशन बिल के प्रावधानों के खिलाफ एक दिवसीय हड़ताल कर रहा है। दिल्ली के रेजिडेंट्स डॉक्टर्स, जयपुर के डॉक्टर्स, उत्तराखंड के डॉक्टर्स गुरुवार को भी हड़ताल पर रहे। डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दिल्ली स्थित एम्स के डॉक्टरों ने गुरुवार को संसद चलो का आह्वान भी किया था।