देश नए उत्साह, नई ऊर्जा से आगे बढ़ रहा है- पीएम मोदी
देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) को खत्म करने के लिए वैक्सीन (Covid Vaccine) अभियान चलाया जा रहा है. अबतक देश में 100 करोड़ से ज्यादा डोज़ लग चुकी हैं. इस लक्ष्य को हासिल करके देश ने इतिहास रच दिया है. इसी के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज मन की बात कार्यक्रम में वैक्सीनेशन अभियान पर बात की और देशवासियों को इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए बधाई दी.
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, ‘’100 करोड़ vaccine dose के बाद आज देश नए उत्साह, नई ऊर्जा से आगे बढ़ रहा है. हमारे vaccine कार्यक्रम की सफलता, भारत के सामर्थ्य को दिखाती है. मैं अपने देश, अपने देश के लोगों की क्षमताओं से भली-भांति परिचित हूं. मैं जानता था कि हमारे Healthcare Workers देशवासियों के टीकाकरण में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे.’’पीएम मोदी ने कहा, ‘’लाखों Health Workers के परिश्रम की वजह से ही भारत 100 करोड़ वैक्सीन डोज का पड़ाव पार कर सका है. आज मैं हर उस भारतवासी का आभार व्यक्त करता हूं जिसने ‘सबको वैक्सीन-मुफ्त वैक्सीन’ अभियान को इतनी ऊंचाई दी, कामयाबी दी.’’