देश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 12.45 प्रतिशत हुई, 18 राज्यों में संक्रमण दर 15 प्रतिशत से अधिक: सरकार
देशभर में जारी कोरोना वायरस महामारी के बीच सरकार ने राहत भरी खबर दी है। सरकार की ओर से कहा गया है कि कोविड-19 की संक्रमण दर 10 मई को 24.83 प्रतिशत थी जो 22 मई को घटकर 12.45 प्रतिशत हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 20 दिनों से देश में सक्रिय मामलों में कमी देखी जा रही है। 3 मई को देश में 17.13% सक्रिय मामले थे, अब यह 11.12% हो गया है। रिकवरी रेट भी 87.76% हो चुकी है। देश में 2 करोड़ 30 लाख से ज्यादा लोग रिकवर हो चुके हैं।
सरकार ने कहा कि आठ राज्यों में कोविड-19 के एक लाख से ज्यादा उपचाराधीन मरीज हैं जबकि 18 राज्यों में संक्रमण दर 15 प्रतिशत से अधिक है। पिछले 24 घंटों में देश में 2,57,000 मामले दर्ज़ किए गए हैं। जबकि 3,57,630 लोग रिकवर हुए हैं। 78% नए मामले 10 राज्यों से दर्ज़ किए जा रहे हैं। सिर्फ 7 राज्यों में प्रतिदिन 10 हज़ार से ज्यादा मामले दर्ज़ किए जा रहे हैं। 1,00,000 से अधिक सक्रिय मामले घटकर अब केवल 8 राज्यों में रह गए हैं। 50,000-1,00,000 के बीच सक्रिय मामले वाले राज्य 8 हो गए हैं। 50,000 से कम सक्रिय मामले वाले 20 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं। लव अग्रवाल ने कहा कि जहां 13-19 फरवरी सप्ताह में देश में 6.96 टेस्ट प्रतिदिन हो रहे थे, अब 19.46 टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं। पॉजिटिविटी रेट में पिछले 2 सप्ताह से लगातार सुधार हो रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में 20,66,285 टेस्ट किए गए।
सरकार ने कहा कि देश में एक मार्च को कोविशील्ड की खुराकों के बर्बाद होने की दर आठ प्रतिशत थी जो अब घटकर एक प्रतिशत रह गयी है। जबकि, इसी अवधि में कोवैक्सीन की खुराकों के बर्बाद होने की दर17 प्रतिशत थी जो अब कम होकर चार प्रतिशत हो गयी है। संक्रमण के मामलों का बोझ घटा है लेकिन अब भी 382 जिलों में संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक है। 18 राज्य ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी 15% से अधिक है, जिनमें लगभग सभी राज्यों में पॉजिटिविटी रेट में लगातार कमी दर्ज़ की जा रही है। 5%-15% पजिटिविटी वाले 14 राज्य हैं। 4 राज्यों में 5% से कम पॉजिटिविटी है।
लव अग्रवाल ने कहा कि अब तक देश में 18.41 करोड़ वैक्सीन डोज़ 45 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग, हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई हैं। 18-44 आयु वर्ग के लिए 92 लाख के लगभग डोज़ अब तक उपलब्ध कराई गई हैं। ब्लैक फंगस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए एमफोटेरेसिन-बी जिसकी देश में सीमित उपलब्धता थी, उसे बढ़ाया जा रहा है। 5 अतिरिक्त मैन्युफैक्चर्स का लाइसेंस दिलाने का कार्य किया जा रहा है। अभी जो मैन्युफैक्चर्स हैं, वो भी उत्पादन बढ़ा रहे हैं।