देश में लगातार छठे दिन कोरोना के 45 हजार से अधिक मामले दर्ज, अबतक 14,83,156 व्यक्ति संक्रमित
नयी दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 47,703 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 14,83,156 हो गए। वहीं, संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,52,743 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 654 और लोगों की मौत से देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 33,425 हो गई। आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 4,96,988 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है। देश में मरीजों के ठीक होने की दर 64.24 प्रतिशत और संक्रमण से मरने वालों की दर 2.25 प्रतिशत है। कुल पुष्ट मामलों में देश में संक्रमित पाए गए विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। देश में लगातार छठे दिन कोविड-19 के 45,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।