दोपहर 12:30 बजे देवघर पहुंचेंगे PM मोदी, करेंगे एयरपोर्ट का उद्घाटन
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड और बिहार के दौरे पर आएंगे. वह झारखंड को करीब 16000 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसमें देवघर में बने नए एयरपोर्ट का उद्घाटन भी शामिल है. वह 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और यहां श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए विकसित परियोजनाओं का लोकर्पण करेंगे. पीएम मोदी दोपहर करीब 12:30 बजे देवघर पहुंचेंगे. वह परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 11.5 किलोमीटर लंबे रोडशो में हिस्सा लेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर देवघर में सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वह इसके बाद बिहार जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने झारखंड और बिहार दौरे को लेकर ट्वीट किए हैं. पीएम ने ट्वीट में लिखा, ‘मुझे पवित्र श्रावण मास के शुभारंभ से ठीक पहले पावन नगरी देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन का सौभाग्य प्राप्त होगा. 12 जुलाई को यहां एयरपोर्ट के उद्घाटन का भी सुअवसर मिलेगा. इससे श्रद्धालुओं के लिए बाबाधाम की यात्रा और आसान होगी, साथ ही झारखंड के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.’ पीएम नरेंद्र मोदी झारखंड के बाद बिहार की राजधानी पटना पहुंचेंगे, जहां वह बिहार विधानसभा के शताब्दी समापन समारोह में शामिल होंगे.
झारखंड के बाद बिहार पहुंचेंगे पीएम मोदी
नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री होंगे जो बिहार विधानसभा के कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. वह आज शाम 5 बजकर 20 मिनट पर पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. पटना एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश कुमार सहित कई नेता उनके स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे. एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद शाम 5 बजकर 55 मिनट पर पीएम विधानसभा में प्रवेश कर जाएंगे.
पीएम मोदी के बिहार दौरे का पूरा शेड्यूल
शाम 6 बजे प्रधानमंत्री शताब्दी स्मृति स्तंभ का अनावरण करेंगे. पीएम शाम 6.05 बजे शताब्दी उद्यान का नामकरण करेंगे. इस उद्यान में 100 औषधीय पौधे लगाए गए हैं. शाम 6 बजकर 9 मिनट पर पीएम विधानसभा संग्रहालय और अतिथिशाला का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. शाम 6 बजकर 10 मिनट पर पीएम मंच से लोगों को संबोधित करेंगे और उसके बाद 7 बजकर 05 मिनट पर हवाई अड्डे के लिए निकल जाएंगे.