दोबारा पीएम बनने के बाद आज को पहली बार नरेंद्र मोदी करेंगे ‘मन की बात’, 11 बजे से होगा प्रसारण
नई दिल्ली: दोबारा सत्ता में वापसी के बाद पहली बार मन की बात कार्यक्रम के जरिये रविवार को देशवासियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी रविवार सुबह 11 बजे मन की बात देश की जनता के सामने रखेंगे। इससे पहले अपने पहले कार्यकाल में आखिरी बार 24 फरवरी को उन्होंने मन की बात के जरिये देशवासियों के सामने अपनी बात रखी थी। यह मन की बात कार्यक्रम का 53वां संस्करण था। इसके बाद देश में चुनाव आचार संहिता लागू होने के चलते मार्च और अप्रैल में इसका प्रसारण नहीं हो सका था।
23 मई को घोषित नतीजों में भारी बहुमत हासिल करने के बाद अपने दूसरे कार्यकाल में पीएम मोदी अब फिर से इस कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के बारे में उन्होंने ट्वीट कर देश की जनता को जानकारी भी दी है। वहीं भाजपा ने भी ब्लॉक स्तर पर मोदी की मन की बात पहुंचाने की व्यवस्था की है। दिल्ली में द्वारका के ककरोला स्टेडियम में गृहमंत्री अमित शाह सुनेंगे पीएम की मन की बात, तो बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा करोल बाग में मन की बात सुनेंगे। बता दें कि चुनाव प्रचार शुरू करने से पहले पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में ही कहा था कि चुनावों में व्यत होने की वजह से वह कुछ दिनों तक ‘मन की बात’ कार्यक्रम नहीं कर पाएंगे लेकिन चुनाव जीतने के बाद वह फिर वापस इसे करें। आज पीएम मोदी अपने इसी वादे को पूरा करने वाले हैं।