धारा 370 पर वाइको का शर्मनाक बयान, कहा स्वतंत्रता की 100वीं वर्षगांठ पर भारत का हिस्सा नहीं होगा कश्मीर
दक्षिण भारत के एक प्रमुख नेता और एमडीएमके पार्टी के प्रमुख वाइको (Vaiko) ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दे डाला है। वाइको ने कहा है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी कश्मीर को बर्बाद करने पर आमादा है। अगर ऐसा ही रहा तो देश जब अपनी आजादी की 100वीं वर्षगांठ मना रहा होगा, उस समय कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं रह जाएगा।
बता दें कि वाइको का यह बयान उस वक्त आया है जब जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा हटाने के बाद केंद्र सरकार वहां पर शांति व्यवस्था कायम करने का जी-तोड़ प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी ओर सियासी दल इस मुद्दे को लेकर अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं। इससे पहले कांग्रेस की ओर से भी ऐसे ही भड़काऊ बयान आ रहे हैं।