नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे स्वामी ओम, बोले- हिंदू-विरोधी रवैये के खिलाफ होगा चुनाव
कुच वक्त पहले केजरीवाल ने एक ट्वीट किया था जिसमें उनकी पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘झाड़ू’ को हिन्दू धर्म के प्रतीक स्वास्तिक के पीछे भागते दिखाया गया था। बयान में कहा गया है कि कई हिंदू संगठनों ने शनिवार को बैठक कर उनका नाम तय किया।
नयी दिल्ली। विवादों को लेकर चर्चा में रहने वाले स्वयंभू बाबा स्वामी ओम ने रविवार को कहा कि वह नयी दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। ‘बिग बॉस’ के प्रतिभागी रहे स्वामी ओम ने एक बयान में कहा कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ‘हिंदू-विरोधी’ रवैये के खिलाफ लड़ेंगे। xकुच वक्त पहले केजरीवाल ने एक ट्वीट किया था जिसमें उनकी पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘झाड़ू’ को हिन्दू धर्म के प्रतीक स्वास्तिक के पीछे भागते दिखाया गया था। बयान में कहा गया है कि कई हिंदू संगठनों ने शनिवार को बैठक कर उनका नाम तय किया।