नगर निगम अधिकारी से मारपीट, BJP विधायक आकाश को भेजा जेल
इंदौर। इंदौर में बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया। आकाश को 7 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आकाश ने निगम अधिकारी को सरेआम रोड पर क्रिकेट के बल्ले से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था। अधिकारी, विधायक के इलाके में अतिक्रमण हटाने के लिए गए थे। आकाश विजयवर्गीय का निगम अधिकारी से साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में विधायक आकाश विजयवर्गीय निगम अधिकारी से साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, बुधवार को जर्जर मकान ढहाने गई इंदौर नगर निगम की टीम के साथ विवाद के दौरान बीजेपी के स्थानीय विधायक आकाश विजयवर्गीय ने शहरी निकाय के एक अफसर को क्रिकेट बैट से पीट दिया। मारपीट करने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आकाश को लेकर एमजी रोड पुलिस जिला कोर्ट लेकर पहुंची। आकाश, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं।
चश्मदीद लोगों ने बताया कि नगर निगम की टीम गंजी कंपाउंड क्षेत्र में एक जर्जर मकान को ढहाने पहुंची थी। रहवासियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान शहर के क्षेत्र क्रमांक-तीन के बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय भी वहां पहुंच गये और टीम को कथित तौर पर चेतावनी दी कि अगर वह जल्द नहीं लौटी, तो परिणाम के लिये वह खुद जिम्मेदार होगी।