नवाज के हार्ट और किडनी में परेशानी, फौरन अस्पताल में भर्ती की जरूरत
इस्लामाबाद। भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ दिल और गुर्दे की बीमारी से जूझ रहे है। उन्हें मेडिकल टीम ने अस्पताल में भर्ती कराने के लिए कहा है। जेल प्रशासन के अधिकारी ने सोमवार को समाचार पत्र डॉन को बताया कि सेवानिवृत्त जनरल अजहर कियानी की अगुवाई में मेडिकल टीम ने शरीफ द्वारा स्वास्थ्य संबंधी समस्या की शिकायत किए जाने पर रविवार को रावलपिंडी की अदियाला जेल का दौरा किया था।
शरीफ की मेडिकल जांच के बाद मेडिकल टीम ने कहा कि शरीफ को ‘‘फौरन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत है।’’ मेडिकल टीम ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री की दिल की धडक़न डिहाइड्रेशन के कारण अनियमित थी और रक्त में यूरिया की उपस्थिति से उनके गुर्दे प्रभावित हो सकते हैं। डॉन के मुताबिक, मेडिकल टीम की सिफारिश पंजाब के स्वास्थ्य सचिव और प्रभारी सरकार को भेज दी गई है।
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार इस पर फैसला लेगी।’’ उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा ठीक महसूस नहीं किए जाने की शिकायत के बाद मेडिकल टीम बुलाई गई थी।