नागपंचमी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे देवघर, भक्तों की लगी लंबी कतार
देवघर: सावन का महीना चल रहा है और लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा को जल अर्पण करने के लिए देवघर जा रहे हैं. ऐसे में आज का दिन काफी खास और फलदायी है क्योंकि आज नागपंचमी है जो सावन की पंचमी के दिन मनाया जाता है ऐसा कहा जाता है कि शिव के श्रृंगार में सबसे मनमोहक श्रृंगार सर की है. शिव के मस्तिष्क पर चंद्रमा विराजमान हैं और गले में सर्प भगवान शिव को बहुत पसंद है सावन के पंचमी के दिन नागपंचमी मनाया जाता है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है कि सावन का महीना शुभ माना जाता है और ऐसी मान्यता है कि पंचमी को शिव का वास होता है. ऐसे में भगवान शिव के सबसे प्रिय ऋंगार सर्प की आज पूजा की जाती है. कहा जाता है कि आज के दिन नाग की पूजा करने पर बाबा भोले विशेष कृपा बरसाते हैं. साथ ही इस दिन नाग के दर्शन और पूजन का विशेष महत्व है. इस दिन जिस व्यक्ति पर कालसर्प दोष होता है वह भी दूर हो जाता है. देवघर के बाबा मंदिर में आज कांवरियों की संख्या भी ज्यादा देखी गई. यहां तक कि कई जगहों पर नाग के दर्शन के लिए भी लोग लड़ाई कर बैठे. इसलिए आज देवघर में कांवरिए बड़ी संख्या में भगवान शिव की पूजा करने और जल चढ़ाने के लिए पहुंच रहे हैं.