निशानेबाज मनु भाकर ने भारत को दिलाया स्वर्ण पदक, रणदीप सुरजेवाला ने दी बधाई
नई दिल्ली। भारतवासियों का महिला निशानेबाज मनुभाकर ने मान बढ़ाया है। उसने ISSF विश्व कप फिना में गोल्ड जीता है। मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय महिला निशानेबाज मनु भाकर ने ISSF विश्व कप फिना में 244.7 के अंकों के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीत लिया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करके भारत की निशानेबाज मनु भाकर ने देश का परचम पूरे विश्व में लहराया है। हरियाणा की बेटी को ISSF विश्व कप फाइनल में जूनियर विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी है।
भारत की निशानेबाज मनु भाकर ने गुरुवार को ISSF विश्व कप फाइनल में स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब हुई हैं। 17 साल की मनु 244.7 के जूनियर विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में शीर्ष स्थान पर रही है। इसके साथ ही वह आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली हिना सिद्धू के बाद दूसरी भारतीय निशानेबाज बन गईं।