नेशनल हेराल्ड केस: राहुल और सोनिया गांधी की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में अंतिम सुनवाई
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी के नेशनल हेराल्ड केस से संबंधित इनकम टैक्स मामले में सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को अंतिम सुनवाई करेगा. इससे पहले 13 नवंबर को हुई सुनवाई में कोर्ट की ओर से राहुल और सोनिया गांधी को बड़ा झटका लगा था. कोर्ट ने आयकर विभाग की ओर से उन्हें जारी नोटिस पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. हालांकि इनकी याचिका को सुनने के लिए स्वीकार कर लिया था.
हाईकोर्ट ने भी कर दिया था राहत देने से इनकार
कैसे उठा था मुद्दा
कांग्रेस नेताओं के खिलाफ आयकर जांच का मुद्दा बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा उठाया गया था. स्वामी द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले के संबंध में निचली अदालत में दाखिल की गई निजी आपराधिक शिकायत की जांच से मुद्दा उठा था. आपको बता दें कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी के साथ-साथ ऑस्कर फर्नान्डिस भी इस मामले में जमानत पर हैं. सोनिया और राहुल को 19 दिसंबर 2015 को निचली अदालत द्वारा जमानत दी गई थी.