नोटबंदी पर विपक्ष की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस, वीडियो दिखा सरकार को घेरा

नई दिल्ली। चुनावी मौसम में राजनीतिक दलों और नेताओं के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। अप्रैल-मई में सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर हर कोई आक्रामक मूड में दिख रहा है। सभी एक-दूसरे को घेरने की कोशिश में लगे हुए हैं। मंगलवार को विपक्षी दलों ने नोटबंदी मुद्दे को लेकर साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की।

इसमें एक वीडियो दिखाया गया, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पत्रकारों ने मिलकर नोटबंदी पर एक विशेष जांच की है। कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि नोटबंदी के कारण देश की जीडीपी पीछे चली गई, किसानों को नुकसान हुआ, छोटे कारोबारियों को नुकसान झेलना पड़ा। कुछ चौकीदारों ने देश के साथ गद्दारी की है और आम आदमी की जेब से पैसा छीन लिया है।

टीएनएन वल्र्ड से लिए गए इस वीडियो में दिखाया गया कि अहमदाबाद में एक भाजपा कार्यकर्ता ने नोटबंदी के बाद 40 प्रतिशत कमिशन का ऑफर देकर पुरानी मुद्रा को नई में बदलवाया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला, अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खडग़े, राजद के मनोज झा और शरद यादव भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427