न्यूजीलैंड ने भारत को 22 रन से हराया, सीरीज भी की अपने नाम
ऑकलैंड। न्यूजीलैंड ने शनिवार को यहां ईडन पार्क मैदान पर दूसरे वनडे में भारत को 22 रन से हराते हुए तीन मैच की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। मेजबान न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 273 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 48.3 ओवर में 251 रन पर सिमट गई।
मयंक अग्रवाल 3, पृथ्वी शॉ 24, विराट कोहली 15, लोकेश राहुल 4, केदार जाधव 9, श्रेयस अय्यर 52, शार्दुल ठाकुर 18, नवदीप सैनी 45, युजवेंद्र चहल 10 और रवींद्र जडेजा 55 रन बनाकर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह 0 पर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड के चार गेंदबाजों ने 2-2 और एक गेंदबाज ने एक विकेट लिया।
इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए रॉस टेलर ने नाबाद 73, ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने 79 और हेनरी निकोलस ने 41 रनों का योगदान दिया। गुप्टिल ने 79 गेंदों पर आठ चौके और तीन छक्के जबकि टेलर ने 74 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाए। कीवी टीम ने अंतिम पांच ओवरों में 53 रन बटोरे। भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने तीन, शार्दुल ठाकुर ने दो और रवींद्र जडेजा ने एक विकेट हासिल किया। उल्लेखनीय है कि भारत ने टी20 सीरीज 5-0 से जीती थी।