पंजाब नेशनल बैंक का बड़ा फैसला, सालाना बोर्ड मीटिंग में गाया जाएगा राष्ट्रगान
पंजाब नेशनल बैंक ने राष्ट्रगान से जुड़ा एक बड़ा फैसला किया है. अब बैंक की हर सालाना आम बैठक(एजीएम) और असाधारण आम बैठक(ईजीएम) में राष्ट्रगान गाया जाएगा. इसका मकसद प्रमुख निर्णयों पर शेयरधारकों की मंजूरी लेना है. इस योजना का जिक्र सबसे पहले बैंक के एक शेयर होल्डर ने आखिरी एजीएम में किया था जिसे पीएनबी के नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन सुनील मेहता ने मंजूर कर लिया. 18 सितंबर 2018 को हुई मीटिंग में मेहता ने बताया कि अब हर एजीएम और ईजीएम में राष्ट्रगान गाया जाएगा.
इसके अलावा एजीएम में यह भी फैसला हुआ कि 10 करोड़ इक्विटी शेयर को कर्मचारी स्टॉक खरीद योजना के तहत कर्मचारियों को आवंटित किया जाए. और 2,816 करोड़ रुपए की इक्विटी जुटाने के लिए शेयर को सरकार को जारी किया जाए. राष्ट्रगान के मामले में प्राइम डाटाबेस के फाउंडर चेयरमैन पृथ्वी हल्दिया ने कहा कि यह बहुत सामान्य नहीं है लेकिन कई कंपनियां अपने कार्यक्रम की शुरुआत और आखिर में राष्ट्रगान गाती हैं. इसलिए कॉरपोरेट में किसी को राष्ट्रगान गाने में कोई समस्या क्यों होगी? वहीं इनगवर्न रिसर्च सर्विस के फाउंडर और एमडी श्रीराम सुब्रमण्यन ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि भारत में कोई और कंपनी एजीएम और ईजीएम में राष्ट्रगान गाती हो. यह बहुत अजीब है कि इसे शेयरहोल्डर्स पर डाला जा रहा है. हालांकि पीएनबी की तरफ से इन प्रतिक्रियाओं पर कोई जवाब नहीं आया है.