पंजाब लोक कांग्रेस ने जारी की 22 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट, पटियाला से लड़ेंगे अमरिंदर सिंह
पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amrinder Singh) के नेतृत्व में पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) ने पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections 2022) के लिए 22 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. 22 उम्मीदवारों में से दो माझा से, तीन दोआबा से और 17 मालवा क्षेत्र से हैं. पार्टी की अगली लिस्ट दो दिनों में जारी होने की संभावना है. इस पहली लिस्ट में आठ जाट सिख हैं. इसके अलावा उम्मीदवारों में में चार एससी समुदाय के हैं, तीन ओबीसी समुदाय के हैं, जबकि पांच हिंदू चेहरे हैं. पंजाब में इस बार कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा और शिरोमणि अकाली दल संयुक्त के साथ मिलकर चुनाव मैदान में हैं. भाजपा अपने 35 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.पार्टी ने जो लिस्ट जारी की है, उसके मुताबिक, जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना के पूर्व अध्यक्ष और पीएलसी के वर्तमान जिला अध्यक्ष जगमोहन शर्मा लुधियाना पूर्व से मैदान में उतरेंगे. अकाली दल की सरकार में सहकारिता मंत्री के बेटे सतिंदरपाल सिंह ताजपुरी को लुधियाना दक्षिण सीट से लड़ाने का फैसला किया गया है. लुधियाना के पूर्व वरिष्ठ उप मेयर और मानसा से अकाली दल के पूर्व विधायक प्रेम मित्तल आत्मनगर से चुनाव लड़ेंगे जबकि दमनजीत सिंह मोही को दाखा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा अमरिंंदर सिंह पटियाला से उतरेंगे.