परिवहन क्षेत्र में दुनिया को राह दिखाएगा भारत: पीयूष गोयल
नयी दिल्ली। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत परिवहन क्षेत्र में दुनिया का नेतृत्व करेगा। इसी के साथ परिवहन क्षेत्र में बिजली से चलने वाले वाहनों (इलेक्ट्रिक वाहन) और ऊर्जा भंडारण उपकरण महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। गोयल ने शुक्रवार को लोकसभा में 2019-20 के लिए अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि इस तरह की हरित प्रौद्योगिकियों के उपयोग से देश को ऊर्जा जरूरतों के मामले में आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी।गोयल ने कहा कि भारत ई-वाहनों और ऊर्जा भंडारण उपकरणों के माध्यम से परिवहन क्रांति में दुनिया का नेतृत्व करेगा। इससे देश की आयात पर निर्भरता को कम करने में मदद मिलेगी और ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि जब हमें विदेशों से ईंधन और गैस का आयात नहीं करना पड़ेगा तो निश्चित रूप से नवीकरणीय ऊर्जा की आपूर्ति में तेजी आएगी।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब लोग इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करना शुरू करेंगे तो मुझे भरोसा कि विदेशी मुद्रा बचेगी और देश आत्मनिर्भर बनेगा। नीति आयोग के अनुमान के मुताबिक, 2030 तक देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का कुल बिक्री में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी होने की उम्मीद है। इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री 2030 में 2.53 करोड़ इकाई के स्तर छू जाएगी। हालांकि, डीजल एवं पेट्रोल इंजन से चलने वाले वाहनों की बिक्री 5.91 करोड़ इकाई रहने की उम्मीद है।