पवनपुत्र भाईजान के नाम से बन सकता है बजरंगी भाईजान का सीक्वल
कुछ माह पूर्व सलमान खान अपनी फिल्म बजरंगी भाईजान के सीक्वल को चर्चाओं में आए थे। कहा गया था कि सलमान इस फिल्म के सीक्वल को बनाने का प्रयास कर सकते हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं हुई थी। बस यह था कि केवी विजयेन्द्र प्रसाद इस फिल्म के सीक्वल की कहानी लिख रहे हैं। अब स्वयं केवी विजयेंद्र प्रसाद ने बजरंगी भाईजान के बारे में कहा है कि उन्होंने इस फिल्म के सीक्वल की कहानी सलमान खान को सुनाई है और वह उन्हें बहुत पसन्द आई है।
पिंकविला से बात करते हुए केवी विजयेंद्र प्रसाद ने फिल्म बजरंगी भाईजान के सीक्वल पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा, बजरंगी भाईजान 2 की कहानी में 8 से 10 साल का लीप होगा। मुझे उम्मीद है कि सीक्वल पहले भाग से कम नहीं होगा। उन्होंने आगे बताया कि फिल्म के सीक्वल का नाम पवन पुत्र भाईजान है। बहुत कम लोग जानते हैं कि उनके बेटे और निर्देशक एसएस राजामौली ने एक बार बजरंगी भाईजान को निर्देशित करने की इच्छा जताई थी। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया था। केवी विजयेंद्र प्रसाद ने कहा, इससे पहले कि मैं सलमान खान को कहानी सुनाने वाला था, मैंने अपने बेटे को कहानी सुनाई और उसकी आंखों से आंसू बहने लगे। मैंने पूछा कि क्या मुझे उसके लिए कहानी रखनी चाहिए लेकिन उसने मुझे कहानी देने के लिए कहा। एक बार फिल्म रिलीज हुई, वह मेरे पास आया और कहा पापा आपने मुझसे गलत समय पर पूछा। मैं बाहुबली -1 के क्लाइमेक्स की शूटिंग कर रहा था और तब ये मेरे लिए गंभीर स्थिति थी। अगर आपने मुझसे 10 दिन पहले या बाद में पूछा होता तो मैं फिल्म निर्देशित करता।
केवी विजयेंद्र प्रसाद ने ये भी खुलासा किया कि उन्हें चिरंजीवी की फिल्म पसिवडी प्रणम से फिल्म बजरंगी भाईजान का आइडिया मिला था। उनके एक सहयोगी ने सुझाव दिया था कि उन्हें एक फिल्म बनानी चाहिए जिसमें उनका हीरो पाकिस्तान जाकर उन्हें कोसता है। लेकिन उनके दिमाग में आया कि स्क्रिप्ट में सुधार किया जाए क्योंकि उनका इरादा एक ऐसी फिल्म बनाने का था जो दोनों देशों के बीच दुश्मनी बढ़ाने के बजाए इसे कम करे। केवी विजयेंद्र ने कास्टिंग को लेकर बताया कि जब वह फिल्म बजरंगी भाईजान की कहानी लिख रहे थे तब उनके मन किसी का भी खयाल नहीं था और फिर सलमान खान ने कहानी सुनी और तुरंत हां कर दी।