पवार करेंगे सोनिया से मुलाकात, मलिक बोले- किस दिशा की तरफ बढ़ना है यह तय होगा
मुंबई। महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार पुणे से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके है। वह दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मुलाकात करेंगे। जहां पर प्रदेश के भविष्य पर निर्णय लिया जाएगा।एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने आज हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार और कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी की बैठक है, उसमें तय होगा कि हमें किस तरह जाना है। यह बैठक महाराष्ट्र के लिए निर्णायक मानी जा रही है। आपको बता दें कि इस बैठक के बाद तय होगा कि कांग्रेस और एनसीपी महाराष्ट्र में सरकार बनाने में शिवसेना की मदद करेगी या नहीं। हालांकि एनसीपी ने यह पहले ही साफ कर दिया था कि प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा।