पश्चिम बंगाल में टीएमसी को रुझानों में अच्छी बढ़त
निर्वाचन आयोग के अनुसार पश्चिम बंगाल में 292 में से 253 सीटों के रुझान आए. सत्ताधारी टीएमसी 166 सीटों पर आगे चल रही है और बीजेपी 83 सीटों पर.
कांग्रेस और वाम मोर्चा एक अब तक रुझानों में एक भी सीट पर आगे नहीं. हालांकि टीएमसी रुझानों में आगे चल रही है लेकिन ममता बनर्जी नंदीग्राम से पीछे चल रही हैं
केंद्र शासित प्रदेश पुद्दुचेरी की 30 निर्वाचन क्षेत्रों में से 12 के रुझान हमारे सामने हैं.
जिनमें ऑल इंडिया एन. आर. काँग्रेस सबसे आगे यानी 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बीजेपी तीन सीटों पर आगे है. कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है.
तमिलनाडु में 187 सीटों के रुझान, डीएमके आगे बरक़रार
तमिलनाडु के 234 निर्वाचन क्षेत्रों में से 187 के रुझान आ गए हैं. अब तक सत्ता में रही एआईएडीएमके लगातार विपक्षी डीएमके से पीछे बनी हुई है.
एम के स्टालिन के नेतृत्व वाली डीएमके 86 सीटों पर आगे है वहीं मुख्यमंत्री पलानीस्वामी के नेतृत्व वाली एआईएडीएमके 75 सीटों पर आगे है.
अभिनेता से नेता बने कमल हासन की पार्टी मक्कल नीधि मय्यमसिर्फ एक सीट पर आगे है.
असम में 85 सीटों के रुझान, बीजेपी 43 पर आगे
असम की 126 सीटों में से 85 के रुझान सामने आ गए हैं. बीजेपी सबसे आगे चल रही है, कांग्रेस दूसरे नंबर पर बनी हुई है.
रुझानों में भारतीय जनता पार्टी 43 सीटों पर आगे है और कांग्रेस 16 सीटों पर आगे है. वहीं असम गण परिषद 11 सीटों पर आगे चल रही है.