पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग जारी, कूच बिहार में दो गुटों में हिंसक झड़प, 20 लोग घायल
कोलकाता: एक लंबी कानूनी लड़ाई के बाद पश्चिम बंगाल में बहुप्रतीक्षित पंचायत चुनाव आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न होंगे। अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में आज होने वाला पंचायत चुनाव अंतिम बड़ा चुनाव है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया है जो शाम पांच बजे तक चलेगा। मतगणना 17 मई को की जाएगी। एक चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए तीव्र प्रचार अभियान हुआ था। चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान हुई हिंसा को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, कांग्रेस और वाममोर्चा के नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए।
– नादिया जिले में एक निर्दलीय उम्मीदवार की गोली मारकर हत्या
– कूच बिहार के शुतबाड़ी में तृणमूल कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवार के बीच हुई हिंसा