पाकिस्तान, कतर ने आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ एमओयू साइन किया
इस्लामाबाद। पाकिस्तान और कतर ने धन शोधन और आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बयान में कहा गया कि शनिवार को हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन धन शोधन से संबंधित अपराधों, और आतंकवाद को वित्त पोषण से संबंधित वित्तीय गोपनीय जानकारियों के आदान-प्रदान में सहयोग स्थापित करने पर आधारित है।
कतर फाइनेंशियल इंफोर्मेशन यूनिट के प्रमुख शेख अहमद बिन ईद अल-थानी और पाकिस्तान की फाइनेंशियल मॉनिटरिंग यूनिट के कार्यवाहक महानिदेशक मुनीर अहमद ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।