पाकिस्तान को कश्मीर पर फिर मिली हार, UNHRC में भारत की कूटनीतिक जीत
जिनेवा। अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान को फिर मुक्की खानी पड़ी है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान आवश्यक समर्थन हासिल करने में कामयाब नहीं हाे पाया। सूत्रों के मुताबिक ज्यादातर सदस्यों ने कश्मीर पर प्रस्ताव रखने के लिए पाकिस्तान का समर्थन करने से मना कर दिया।
आपको बताते जाए कि कश्मीर पर प्रस्ताव पेश करने की गुरुवार को आखिरी तारीख थी, लेकिन पाकिस्तान ऐसा नहीं कर पाया। प्रस्ताव पेश करने के लिए कम से कम 16 देशों के समर्थन की आवश्यता होती है। दुनिया के अलग-अलग देशों के सामने जाकर कश्मीर का रोना रोने वाला पाकिस्तान समर्थन जुटाने में पटकनी खानी पड़ी। जिनेवा में UNHRC का 42 वां सत्र चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान न्यूनतम समर्थन जुटाने में भी नाकाम रहा है।