पाकिस्तान ने फिर किया कराची एयरस्पेस बंद, समंदर में हलचल तेज

नई दिल्ली: कश्मीर पर भारत के कदम से घबराए पाकिस्तान को समझ में नहीं आ रहा है कि वो करे और क्या न करे। कश्मीर से ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तान ने समंदर में मूवमेंट शुरू कर दिया है। हिंदुस्तान से महज़ 150 किलोमीटर की दूरी पर पाकिस्तान की नेवी ने बड़ी एक्सरसाइज़ शुरू कर दी है।

पाकिस्तान ने इस इलाके में जहाजों के लिए चेतावनी जारी की है। नेवी ने इस एक्सरसाइज की वजह से कराची के आसपास एयरस्पेस भी बंद कर दिया है। पाकिस्तान नेवी ने सोनमियानी फ्लाइट टेस्ट रेंज के ऊपर भी एयरस्पेस बंद किया है। ये वहीं रेंज है जहां से हाल ही में पाकिस्तान ने गजनवी मिसाइल का परीक्षण किया था।

वहीं इमरान खान ने यह भी स्वीकार कर लिया है कि दुनिया इस मामले में उनकी बातें नहीं सुन रही है। उन्होंने कहा है कि उन्हें अफसोस है कि कश्मीर मामले में दुनिया खामोश है। इमरान ने कहा कि उन्होंने ‘अमेरिकी राष्ट्रपति, यूरोपीय और मुस्लिम देशों के शासकों से कह दिया है कि अगर मोदी के खिलाफ खड़े नहीं हुए तो असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा।’

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427