पीएम मोदी का विपक्ष के खिलाफ उपवास, चेन्नई में किया रक्षा प्रदर्शनी का उद्घाटन
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उपवास पर हैं। सिर्फ पीएम मोदी ही नहीं पूरी बीजेपी सरकार और अध्यक्ष अमित शाह से लेकर सभी सांसद और विधायक आज अनशन कर रहे हैं। हालांकि पीएम मोदी उपवास के बावजूद सभी सरकारी काम कर रहे हैं और इस वक्त वो चेन्नई में डिफेंस एक्सपो के उद्घाटन समारोह में हैं। बता दें कि बीजेपी का ये उपवास विपक्ष के खिलाफ है। बीजेपी का कहना है कि विपक्ष ने संसद में कोई काम नहीं होने दिया। कुछ दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उपवास किया था जिनके साथ दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने छोले भठूरे वाला अनशन किया था।
प्रकाश जावड़ेकर और अनंत कुमार बेंगलुरु, जनरल वीके सिंह गाज़ियाबाद और महेश शर्मा नोएडा में उपवास करेंगे। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और आरके सिंह पटना में फास्ट करेंगे और गिरिराज सिंह नवादा में उपवास करेंगे। थावरचंद गहलोत इंदौर में उपवास करेंगे, चौधरी बीरेंद्र सिंह हरियाणा के जींद और मुख्तार अब्बास नक़वी रांची में फास्ट रखेंगे जबकि महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस मुंबई में फास्ट रखेंगे।
बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस और विपक्ष के नॉन स्टॉप हंगामे की वजह से संसद के बजट सत्र के दूसरे भाग में कोई कामकाज नहीं हो पाया जबकि कांग्रेस इस उपवास को ड्रामा करार दे रही है। उपवास पर वार और पलटवार का दौर जारी है। उपवास की ताकत क्या होती है मौजूदा दौर में ये पीएम मोदी से बेहतर शायद ही कोई जानता हो। गुजरात के सीएम रहते हुए साल 2012 में उन्होंने सद्भावना बढ़ाने के लिए कई शहरों में उपवास किए थे जिसका जनता पर जबर्दस्त असर हुआ था।