पीएम मोदी 14-15 नवंबर को जाएंगे सिंगापुर, पूर्वी एशिया शिखर-सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 नवंबर से सिंगापुर की दो दिवसीय यात्रा करेंगे और वह इस दौरान पूर्वी एशिया शिखर-सम्मेलन में भाग लेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि मोदी इस यात्रा में कुछ अन्य समारोहों में भी भाग ले सकते हैं।उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री 13वें पूर्वी एशिया शिखर-सम्मेलन और 14 तथा 15 नवंबर को उनसे संबंधित बैठकों के लिए सिंगापुर की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे।’’ कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री सिंगापुर फिनटेक शिखर सम्मेलन में एक महत्वपूर्ण भाषण देंगे।