पीएम श्रम योगी मान धन योजना को मंजूरी
दिल्ली । केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश करते हुए सरकारी कर्मचारियों को राहत देते हुए ग्रैज्युटी की सीमा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये की है। साथ ही पीएम श्रम योगी मान धन योजना का ऐलान किया है। इसके तहत मजदूरों को बोनस मिलेगा। इस योजना के तहत 15 हजार रुपये कमाने वाले लोगों को लाभ होगा। 10 करोड़ मजूदरों को इस योजना से लाभ होगा। साथ ही मजूदरों के लिए पेंशन योजना का भी ऐलान किया गया है। कम से कम मजदूरों को 1000 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगी। साथ ही श्रमिकों की मृत्यु होने पर आश्रितों को अब 6 लाख रुपये मिलेंगे।