पूर्व राजद सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के भतीजे की गोली मारकर हत्या
पटना। शुक्रवार देर रात बिहार के सीवान के नगर थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के भतीजे यूसुफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार यूसुफ को बहुत पास से गोली मारी गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस हत्याकांड से पूरे इलाके में हडक़ंप मच गया। खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए और हंगामा करने लगे। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस आरोपियों की धर-पकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। बढ़ते तनाव को देखते हुए घटनास्थल के आस-पास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के करीबी रहे शहाबुद्दीन को 9 दिसंबर 2015 को हत्या का दोषी ठहराने के साथ उम्रकैद की सजा दी गई थी। हाईकोर्ट ने पिछले साल 30 अगस्त को गैंगस्टर से राजनेता बने शहाबुद्दीन की सजा बरकरार रखी थी। शहाबुद्दीन पर हत्या और अपहरण से संबंधित लगभग 63 मामले दर्ज हैं।