पैरालंपिक में ऐतिहासिक प्रदर्शन से PM मोदी खुश, आज मेडल विजेताओं से की मुलाकात
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो पैरालंपिक के मेडल विजेताओं से मुलाकात की है। इस मुलाकात की तस्वीरें भी आ गई हैं। बता दें कि भारत ने इस साल पैरालंपिक्स में इतिहास रचते हुए सबसे ज्यादा 19 मेडल जीतें हैं जिनमें पांच गोल्ड मेडल भी शामिल हैं। पैरालंपिक में जाने से पहले भी पीएम ने खिलाड़ियों से बात की थी उसके बाद जब खिलाड़ियों ने पदक जीते तो पीएम ने न केवल सबको व्यक्तिगत तौर पर बधाई दी बल्कि उनसे टोक्यो में फोन पर बात भी की थी। और आज इन सभी खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने अपने आवास पर मुलाकात की है। इन खिलाड़ियों में नोएडा के डीएम सुहास एलवाई भी हैं।
टोक्यो के चैंपियन बने पीएम मोदी के मेहमान-
गोल्ड मेडलिस्ट
अवनि लेखरा
सुमित अंतिल
मनीष नरवाल
प्रमोद भगत
कृष्णा नगर
सिल्वर मेडलिस्ट –
भाविना बेन पटेल
निशाद कुमार
देवेंद्र झाझरिया
योगेश काथुनिया
सिंघराज अधाना
मरियप्पन थंगावेलु
प्रवीण कुमार
सुहास एल यतिराज
ब्रॉन्ज मेडलिस्ट –
सुंदर सिंह गुर्जर
सिंघराज अधाना
शरद कुमार
अवनि लेखरा
हरविंदर सिंह
मनोज सरकार