प्रंशात किशोर ने साधा नीतीश पर निशाना
पटना। प्रशांत किशोर ने सबसे पहले नीतीश कुमार के साथ अपने संबंधो के लेकर खुलासा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार मेरे पिता जैसे हैं। उनसे मेरा राजनीतिक संबंध नहीं है। यह बात
आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संबोधित करते हुए कही।
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि गांधी-गोडसे साथ नहीं चल सकते हैं। इसी को लेकर मेरा नीतीश कुमार से मतभेद था। हम एक सशक्त नेता चाहते हैं, मैं पिछलग्गा नहीं हूं। जो बिहार के लिए खड़ा होगा, बिहार की जनता उसके साथ खड़ी होगी। मैं भाजपा के साथ चुनाव लड़ने को लेकर सहमत नहीं हूं। पिछले 15 सालों में विकास में बहुत विकास हुआ है लेकिन ऐसा विकास नहीं हुआ है जिससे बिहार की स्थिति में अमूल-चूल बदलाव आया है।
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि आज भी बिहार की स्थिति दुसरे राज्यों की तुलना में वहीं बनी हुई है।नीतीश ने बच्चों को स्कूल तक पहुंचाया, साइकिल और पोशाक बांटी, लेकिन एक अच्छी शिक्षा नहीं दे सके। मैं हर घर बिजली पहुंचाने के लिए नीतीश कुमार को धन्यवाद देता हूं।
आपको बताते जाए कि पिछले कई महीनों से प्रशांत किशोर की टीम बिहार में एक नया विकल्प बनाने के प्रयास में जुटी हुई है। राज्य के हर जिले में उनकी संस्था आईपैक के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में लोगों से बात की जिनमें हर उम्र, वर्ग और जाति के लोग शामिल हैं।