प्रणब पर विवाद खड़ा करना गलत, संघ सबको साथ लेकर चलता हैः भागवत
नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने आज कहा कि विविधता में एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत है। संघ के तृतीय वर्ष शिक्षा वर्ग के समापन समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि हम सब भारतवासी भारत माँ के सपूत हैं और हम सच्चे लोग तैयार करते हैं। उन्होंने संघ के कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की उपस्थिति पर विवाद खड़ा करने वालों को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि मुखर्जी एक सम्माननीय व्यक्ति हैं और उनका यहाँ स्वागत है। भागवत ने कहा कि संघ लोकतांत्रिक सोच वाला संगठन है और हम जो हैं वही करते हैं।
उन्होंने कहा कि हम सभी भारतवासियों के पूर्वज एक ही हैं और हम सच्चे लोग तैयार करते हैं। भागवत ने कहा कि संघ का काम लोगों को जोड़ना है और देश में कोई दुश्मन नहीं है, सबकी माता भारत माता है। उन्होंने कहा कि हम विविधता में एकता को लेकर चल रहे हैं। संघ प्रमुख ने कहा कि सरकारें बहुत कुछ कर सकती हैं लेकिन सब कुछ नहीं इसलिए हमें समाज को लेकर साथ चलना है ताकि हर वर्ग का विकास हो सके।