प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका में प्रोटोकॉल तोड़कर दिया स्वच्छता का संदेश
ह्यूस्टन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( Narendra Modi ) आज हाउडी मोदी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए अमेरिका के टेक्सास राज्य के ह्यूस्टन शहर में पहुंच गए हैं। वहां पर उनका स्वागत किया गया तो उन्होंने वहां स्वच्छता का संदेश दिया। मामला यह हुआ कि ह्यूस्टन पहुंचने पर एयरपोर्ट पर एक अमेरिकी महिला अधिकारी ने प्रधानमंत्री मोदी को गुलदस्ता ( पुष्पगुच्छ) देकर उनका स्वागत किया लेकिन इस दौरान गुलदस्ते में से एक फूल जमीन पर गिर गया। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं उस फूल को उठाकर अधिकारियों को दिया। यह शालीनता देखकर वहां उपस्थित अधिकारी उनके कायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अमेरिका के टेक्सास राज्य के ह्यूस्टन शहर में पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान एक महिला अधिकारी ने प्रघानमंत्री मोदी को गुलदस्ता ( पुष्पगुच्छ) देकर उनका स्वागत किया लेकिन इस दौरान गुलदस्ते में से एक फूल जमीन पर गिर गया।