प्रधानमंत्री माेदी ने छात्रों से कहा, यह दशक भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तालकटोरा स्टेडियम esa छात्रों से बात करते हुए कहा कि ये दशक सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण है। देश आज की पीढ़ी पर काफी निर्भर करता है। पहले मैं मुख्यमंत्री रहा और अब आपने ये (PM) का काम दे दिया, इस दौरान मैं कई कार्यक्रमों में जाता हूं।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों की लगाई पेंटिंग भी देखी और इस दौरान पेंटिंग के बारे में छात्रों से भी जानकारी ली।
आपको बताते जाए कि परीक्षा पर चर्चा का यह तीसरा संस्करण है। इस कार्यक्रम में छात्रों के पास यह सुविधा होती है कि वे अपना सवाल सीधे प्रधानमंत्री को भेज सकते हैं। यह कार्यक्रम इस उद्देश्य से शुरू किया गया है कि छात्र तनाव मुक्त होकर परीक्षा दे पाएं।